रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने किया ट्रैप, जानिए क्यों मांगी थी 15 हजार की रिश्वत

Oct 22, 2023 - 05:45
 0  85
रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त ने किया ट्रैप,  जानिए क्यों मांगी थी 15 हजार की रिश्वत

सतना। जिले के रामपुर बघेलान तहसील अंतर्गत एक पटवारी के द्वारा फरियादी की भूमि को किसी और के नाम दर्ज कर देने की धमकी देकर उसके एवज में रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

          मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत पटवारी संतोष कुमार सतनामी को लोकायुक्त टीम रीवा ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि फरियादी अजय कुमार निवासी ग्राम उमरिहा उसके नाम दर्ज भूमि को कामता साहू के नाम दर्ज करने की धमकी दी जा रही थी।  इसके एवज में फरियादी से पटवारी 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। पटवारी की हरकत और रिश्वत मांगने से परेशान होकर फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी लोकायुक्त के द्वारा शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया इसके बाद तय समय के अनुसार फरियादी अजय कुमार के द्वारा पटवारी संतोष कुमार सतनामी को उसके आवास एचआईजी 671 में रिश्वत देने के तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार कार्यवाही कर दी। कार्यवाही के दौरान रिश्वत की राशि ₹5000 सहित आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पटवारी संतोष कुमार सतनामी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े की 12 सदस्यीय टीम ने की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow