जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तरीय वृद्धजन वार्ड का हुआ शुभारंभ
, उमरिया । जिला चिकित्सालय उमरिया में आज राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 10 बिस्तर के वृद्धजन वार्ड का शुभारंभ हुआ है। सिविल सर्जन उमरिया डॉक्टर के सी सोनी ने बताया उक्त वार्ड में वृद्ध जनों के इलाज की समुचित व्यवस्था आधुनिक तरीके से की गई है।
वृद्ध मरीजों के लिए फिजियोथैरेपी की भी अलग से व्यवस्था रहेगी। वृद्ध मरीज जिनके घरों में बेहतर ढंग से देखभाल व इलाज नहीं हो पाता है उनको यहां प्राथमिकता दी जाएगी। 5 बेड पुरुष तथा 5 बेड महिलाओं के लिए रहेगा। वृद्ध जन वार्ड में देखभाल के लिए पृथक स्टाफ की व्यवस्था भी की जाएगी।
वृद्धजन वॉर्ड का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रागिनी सिंह पार्षद संजय पाण्डेय,पार्षद राजेन्द्र कोल पार्षद, अखिलेश त्रिपाठी, सभापति, रेडक्रास सोसायटी जिला उमरिया, सन्तोष गुप्ता अध्यक्ष अन्त्योदय समिति जिला उमरिया शम्भू खट्टर के साथ डॉ० के.सी. सोनी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ० सन्दीप सिंह, आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय, डॉ० बी. के. प्रजापति, डॉ० मुकुल तिवारी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, जिला उमरिया, डॉ० अनामिका शुक्ला, डॉ० जय कुमार, फिजियोथेरेपिष्ट, बृजेश नन्दिनी पाण्डेय, मेट्रन, चाँदनी चौहान प्रभारी कैजुअल्टी विभाग, सुभद्रा सिंह प्रभारी मेल वार्ड, सविता भगत, प्रभारी ओ.पी.डी. के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के अन्य नर्सिंग ऑफीसर / स्टाफ एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?