पावर हाउस में कटर हमले का दोषी गिरफ्तार, पीड़ित मजदूर की हालत स्थिर
उमरिया। पावर हाउस में कन्वेयर बेल्ट कटर से मर्डर करने प्रयास मामले में पुलिस ने पीड़ित के कलीग सुरजीत पिता संजय सिंह रघुवंशी निवासी खलौंध (पाली) के विरुद्ध अपराध क्रम 355/23 धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
सूत्रों की माने तो गम्भीर अपराध के इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुरजीत सिंह की गिरफ्तारी कर सम्मानीय न्यायालय में रविवार को पेश कर दिया है।विदित हो कि 12 अगस्त शनिवार की दोपहर 1 बजे आरोपी विश्वजीत सिंह ने अपने ही मजदूर साथी नागेंद्र सिंह पर धारदार कटर से गले मे हमला कर दिया था। वारदात कारित कर आरोपी विश्वजीत सिंह मौके से फरार होने का प्रयास किया था, बाद में श्री साईं नारायण कम्पनी के साइड इंचार्ज नदीम खान, लालेंद्र द्विवेदी एवम मनीष सिंह सहित दूसरे लोगों ने पकड़ा और एमपीईबी में लगे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। घटना के बाद पीड़ित को लहूलुहान हालत में एमपीइबी कालोनी स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर अविलंब शहडोल स्थित श्री राम अस्पताल ले जाया गया था, सूत्रों की माने तो इलाज के 24 घण्टे बाद पीड़ित नागेंद्र सिंह की हालत स्थिर है।
What's Your Reaction?