विकास यात्रा में सभी अधिकारी अपने मैदानी अमले के साथ सक्रिय भूमिका में रहें - कलेक्टर
उमरिया। प्रदेश सरकार व्दारा शासकीय योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को उनके गाँव में पहुँच कर देने तथा सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास यात्रा का शुभारंभ जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सबंधित विधायक की अगुवाई में 5 फरवरी से निकाली जा रही है। यात्रा के सफल संचालन हेतु जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, जो समस्त व्यवस्थाओं, आयोजन तथा रिपोर्टिंग के लिए उत्तरदायी रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों व्दारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने तथा पूर्व में लाभान्वित हितग्राहियों का प्रस्तुतीकरण भी करायेंगे। विकास यात्रा के दौरान संबंधित विभाग अपने विभाग की संस्थाओं का जन प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण करेंगे। जिन विभागों की ग्रामीण क्षेत्रों में समितियां तथा उप समितियां है वे भी विकास यात्रा के दौरान सक्रिय रहेंगी। 5 फरवरी को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में संत रविदास जयंती मनायी जायेगी, उस दिन जहाँ से विकास यात्रा प्रारंभ होगी वहाँ आयुष विभाग व्दारा मेगा आयुष शिविर लगाये जायेंगे। आयुष मेगा शिविर रविदास जयंती के अवसर पर बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में लालपुर में तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र में पडखुरी में आयोजित किया जायेगा। पाली जनपद पंचायत में पाली में आयुष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?