भारी बारिश से पुलिया बही, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

Aug 4, 2023 - 06:15
 0  68
भारी बारिश से पुलिया बही, दर्जनों गांव का  संपर्क टूटा

उमरिया । जिले में भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच पाली जनपद के पहड़िया गांव से भीमा डोंगरी जाने वाले सड़क मार्ग में बने पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर है । पुल के बह जाने से भीमा डोंगरी पहाड़िया सहित दर्जनभर गांव का संपर्क टूट गया है।

          इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पहाड़िया से भीमा डोंगरी सहित अन्य कई गांव जाने वाले सड़क मार्ग में बना पुल बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

          दरअसल उमरिया जिले में 3 दिनों से रुक रुककर लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों के नदी नाले उफान पर हैं, कई जगहों पर ग्रामीण सड़क मार्ग की पुलिया काफी नीची बनाई गई है, जिस कारण से बारिश का पानी पुल के ऊपर बहने लगता है और पानी के तेज बहाव के कारण पुल भी क्षतिग्रस्त होते हैं। उक्त स्थान पर कुछ ऐसा ही हुआ है, बारिश का पानी पुल के ऊपर तेज बहाव के कारण अगल बगल की मिट्टी कट कर बह गई और  क्षतिग्रस्त होकर  सीमेंट के स्लैब बह गए, और पुल ढह गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow