आशा उषा कार्यकर्ताओं को सीएम शिवराज की सौगात, मानदेय बढ़ाकर किया 6 हजार प्रतिमाह, लाडली बहना योजना सहित अन्य तमाम मिलेंगे लाभ

Jul 30, 2023 - 10:48
 0  71
आशा उषा कार्यकर्ताओं को सीएम शिवराज की सौगात, मानदेय बढ़ाकर किया 6 हजार प्रतिमाह, लाडली बहना योजना सहित अन्य तमाम मिलेंगे लाभ

भोपाल ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 29 जुलाई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित आशा उषा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को कई सौगातें दी हैं जिनमें प्रमुख रूप से उनके मानदेय ₹2000 से बढ़ाकर ₹6000 प्रतिमाह दिए जाने का निर्देश दिए हैं इसके अलावा कई लाभ आशा उषा कार्यकर्ताओं को दिए जाने की घोषणा की है। सीएम शिवराज के द्वारा आशा आशा कार्यकर्ताओं के लिए की गई घोषणा में प्रमुख रूप से-
– आशा, उषा और पर्यवेक्षक आशा बहनों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।
– ये सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना गंभीर लापरवाही के किसी भी बहन को सेवा से पृथक नहीं किया जाएगा।
– आशा और पर्यवेक्षक आशा बहनों की सेवानिवृति आयु 60 साल की बजाय 62 साल में होगी।
-आशा, उषा और पर्यवेक्षक आशा बहनों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। आकस्मिक अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।
– हर आशा, उषा बहन को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शामिल किया जाएगा।
– आशा बहनों के वेतन भुगतान और सत्यापन आशा डायरी के आधार पर सहयोगियों के सत्यापन के उपरांत कर दिया जाएगा
– आशा बहनों का मानदेय 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार करने के निर्देश देता हूं। हर साल इसमें ₹1000 की वृद्धि भी की जाएगी।
– आशा, उषा और आशा पर्यवेक्षक बहनों को सेवानिवृत्ति के बाद 1 लाख की राशि दी जाएगी
– आशा, उषा और आशा पर्यवेक्षक बहनों को ₹5 लाख का चिकित्सा और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow