बीजेपी की पांचवी सूची में सिटिंग एमएलए सहित पूर्व सांसद का नाम..!!
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक चार सूचियां जारी की है, इसके बाद अभी लगभग 94 प्रत्याशी उन्हें घोषित करने हैं, बीजेपी से जुड़े सूत्रों की माने तो यह सूची लगभग फाइनल हो चुकी है और इसमें एक बार फिर भाजपा कोई बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलने जा रही है, हालांकि बीजेपी की सूची का कांग्रेस को भी बेसब्री से इंतजार है, कांग्रेस ने नवरात्र प्रारंभ होने के पहले दिन ही 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी यह माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां एक दूसरे की शेष बची सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के इंतजार में है। हालांकि इस बार प्रत्याशियों की घोषणा में बीजेपी ने पहले ही बाजी मार ली है अधिसूचना जारी होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग कर चार सूचियां निकाली हैं, शहडोल संभाग की बात करें तो वर्तमान में यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 8 में से 6 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और अब सिर्फ शहडोल के ब्यौहारी और उमरिया के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है।
भाजपा से जुड़े सूत्रों पर यकीन करें तो एक बार फिर शहडोल की दोनों सीटों में से एक पर पार्टी ने सिटिंग MLA पर भरोसा जताया है ..!! वही बांधवगढ़ में भी पार्टी ने उसी परिवार पर भरोसा जताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और तीन बार से अधिक सांसद व विधायक रह चुके, वर्तमान विधायक के पिता ज्ञान सिंह को इस सीट से उतरने के नाम पर लगभग मोहर लगा दी है..!! केवल औपचारिकता शेष रह गई है कुछ सीटों पर पार्टी अभी मंथन कर रही है जिस कारण सूची सामने आने में देर हो रही है।
What's Your Reaction?