MP में 21 अधिकारी सस्पेंड: 11 अफसरों को कारण बताओ नोटिस, सड़कों की बदहाली को लेकर एक्शन मोड में सरकार
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सरकार एक्टिव दिख रही है. प्रदेश की सड़कों की बदहाली को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. क्योंकि समय से पहले सड़कें जवाब दे रही हैं. महीनेभर में 21 अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं. 53 मटेरियल टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजे गए है. इसके साथ ही 11 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. लेकिन गुणवत्ता में लापरवाही के चलते सड़कें जल्दी खराब हो रही हैं. इसलिए दूसरे संभागों की टीम शिकायतों की जांच कर रही है. संभागीय अधिकारियों को सूचना दिए बगैर जांच हो रही है. इन्हीं जांच के बाद शुरुआत में ही एक्शन लिया जा रहा है.
अभी तक एक महीने के अंदर सरकार ने सड़कों की बदहाली के जिम्मेदार 21 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर चुकी है. जबकि 11 अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही 53 मटेरियल के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए है. इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे और भी कार्रवाई हो सकती है. सरकार चुनावी साल में कामकाज को लेकर सक्रिय दिख रही है.
Source : online.
What's Your Reaction?