शहडोल में ट्रेन हादसे का असर, आज भी एक साथ कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, फंसे लोगों के लिए ट्रैफिक सूबेदार बने देवदूत

Apr 21, 2023 - 02:21
Apr 21, 2023 - 02:31
 0  84
शहडोल में ट्रेन हादसे का असर, आज भी एक साथ कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, फंसे लोगों के लिए ट्रैफिक सूबेदार बने देवदूत

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर में हुए रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर से कटनी मार्ग की कई ट्रेनों को आज फिर रद्द कर दिया है. हादसे के 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया, लेकिन रेलवे प्रशासन अभी भी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू नहीं करा पाई है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सूबेदार बने देव दूत, यात्रियों की मदद की
          शहडोल रेलमार्ग पर ट्रेन हादसे के कारण बिलासपुर तरफ की सभी ट्रेने रद्द हो गई है. रद्द ट्रेनों के कारण लगभग 500 रेलयात्री कटनी रेलवे स्टेशन और मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर फंस गए. एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर कटनी ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से तत्काल 7 बसों की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को गंतव्य पर रवाना किया गया. वही ट्रैफिक सूबेदार विनोद दुबे ने मानवता का परिचय दिया. जिन यंत्रियो के पास पैसा नहीं था, उन यंत्रियो को अपने से पैसा लगाकर रवाना किया. देर रात तक देव दूत की तरह यात्रियों की मदद करते नजर आए.

आज भी रद्द की गई ये गाड़ियां

• 20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त और देरी से रवाना की गई गाड़ियां

• 20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होगी तथा अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी.

• 19 अप्रैल 2023 को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी.

• 20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन में समाप्त होगी.

• 20 अप्रैल 2023 को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी.

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

• 19 अप्रैल 2023 को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर के रास्ते चलेगी.

• 20 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी. सिंहपुर स्टेशन पर रिस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से जारी है.

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow