CBI ने 5 लाख की रिश्वत लेते इनकम टैक्स ऑफिसर को किया ट्रैप, इलेक्ट्रिक कंपनी से मांगी थी घूस
भोपाल । मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की भोपाल टीम ने इनकम टैक्स ऑफिसर को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी अफसर ने इलेक्ट्रिक कंपनी से रिश्वत मांगी थी।
दरअसल, मंदसौर में पदस्थ इनकम टैक्स ऑफिसर राम गोपाल प्रजापति को सीबीआई की टीम ने 5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। राम गोपाल प्रजापति ने महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक स्विच बनाने वाली कंपनी से रिश्वत मांगी थी। साथ ही रिश्वत न देने पर कंपनी पर अधिक पेनाल्टी लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद कंपनी के प्रबंधक ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। वहीं आज टीम ने जाल बिछाकर भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
Source: online.
What's Your Reaction?