शिक्षा विभाग ने जारी की स्कूल की छुट्टियां, जानिए इस बार कितने दिन का है अवकाश
भोपाल। राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्म कालीन स्कूलों की छुट्टियां संबंधी कार्यक्रम जारी किया है। जिसमें मध्यप्रदेश में 1 मई से 15 जून तक का अवकाश जारी किया है। पूरे प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसी के चलते अप्रैल माह में पूरे महीने यानी 30 अप्रैल तक स्कूले संचालित होंगी और इसके ठीक बाद 1 मई से 15 जून तक के अवकाश के निर्देश जारी किए गए है।
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश में बताया की इस बार अधिक गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई गई । इसी मद्देनजर शासन ने सत्र 2023-24 में स्कूलों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमे पूरे डेढ़ महने स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान छात्रों के साथ शिक्षक के भी अवकाश की जानकारी दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
Source : online.
What's Your Reaction?