17 वर्षीय नाबालिग बालिका की दस्तायाबी में पुलिस को मिली सफलता

Jul 14, 2023 - 11:09
Jul 16, 2023 - 02:02
 0  8
17 वर्षीय नाबालिग बालिका की दस्तायाबी में पुलिस को मिली सफलता

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा धारा 363 ताहि एवं गुमइंसान के लंबित व वर्तमान में कायम हुये प्रकरणो में अपृह्ता व गुमइंसान की शीघ्र दस्तयाबी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को ठोस कार्यवाही करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप उमरिया पुलिस द्वारा लगातार अपृह्त / गुम बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी की जा रही है इसी कडी में दिनांक 12.07.2023 को 17 वर्ष की नाबालिग बालिका की दस्तयाबी में उमरिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।

          दिनांक 05.07.2023 को फरियादी द्वारा थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 17 साल जो करीब 10 दिन पहले घर से कही चली गई है बापिस नही आई उसके बारे में नात-रिश्तेदार, आस-पड़ोस में पता किया परंतु कोई पता नही चला मुझे शंका है कि कोई मेरी लडकी को बहला-फुसलाकर ले गया है रिपोर्ट पर थाना इंदवार में अपराध क्रमांक 293/23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

          विवेचना के दौरान लड़की की सहेलियों, आस-पडोस के लोगो व रिश्तेदारो से बारीकी से पूछताछ की गई , लड़की के जाने के संभावित स्थानो व आखिरी बार जहां देखी गई उस स्थान पर सघनता से चेक किया गया । लडकी की दस्तयाबी हेतु भौतिक व तकनीकी साक्ष्यो को सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया एवं मुखबिर तंत्र मामूर किया गया जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 12.07.2023 को बालिका की दस्तयाबी में उमरिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । बालिका को दस्तायाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow