उपयंत्री कक्ष को कलेक्टर ने किया सील

Sep 29, 2022 - 07:16
 0  105
उपयंत्री कक्ष को कलेक्टर ने किया सील

उमरिया।  मुख्यालय स्थित नगर पालिका में कलेक्टर के निर्देश पर उपयंत्री कक्ष को सील किया गया है,इस मामले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी डेट पर बिलों के भुगतान की लगातार शिकायत मिल रही थी,जिसके बाद नगर पालिका उमरिया में स्थित उपयंत्री कक्ष को सील किया गया है।

           विदित हो कि नगरीय निकाय भोपाल स्थित मुख्य कार्यालय के आदेश पर तत्कालीन सीएमओ शशि कपूर गणपाले का स्थानांतरण ग्वालियर किया गया था, उनकी जगह अतिरिक्त प्रभार पर नोरोजाबाद सीएमओ किशन सिंह ठाकुर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, माना जा रहा है कि इस बीच पुरानी डेट पर बिलो के भुगतान की शिकायत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मिली थी, जिसके बाद नगर पालिका स्थित यंत्री भवन को सील किया गया है।

          दरअसल सीएमओ के स्थानांतरण के बाद पुरानी तारीखों के लंबित बिलो के भुगतान सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर भी खबरें वायरल हो रही थी,शायद इस भ्रामक खबरों को देख जिला प्रशासन एक्शन में आया और कक्ष को सील किया है।  विदित हो कि नगर पालिका उमरिया सीएमओ शशि कपूर गणपाले के साथ स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे का भी नागौद (जिला सतना) स्थानांतरण किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow