ईदगाह में हज़ारों की तादात में ईदुल-अज़हा की नमाज़ अता की
उमरिया। इतवार की सुबह करींब 9.15 बजे मुख्यालय स्थित ईदगाह में खुलूस और मोहब्बत के साथ हज़ारों की तादात में मुस्लिम भाइयों ने ईदुल-अज़हा की नमाज़ अदा की है,नमाज़ के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने मुल्क में मोहब्बत और अमन की दुआएं मांगी।मुख्यालय स्थित ईदगाह में जनाब मौलाना साकिर अली साहब की इमामत में मुस्लिम भाइयों ने नमाज़ अदा की है।नमाज़ के बाद सभी मुस्लिम भाईयों ने इस मुबारक मौके पर एक दूसरे के गले लगकर बधाईयां दी है।
मुख्यालय के अलावा चंदिया, पाली, नोरोज़ाबाद सहित क़ई स्थलों पर ईद-उल-अज़हा की नमाज़ खुलूस और मोहब्बत के साथ पढ़ी गई है। नमाज़ के बाद मुस्लिम भाइयों ने कब्रिस्तान पहुंचकर मरहुमों के हक में दुवाएं भी की है।
ईद-उल-जुहा के इस मुबारक मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवम एसपी प्रमोद कुमार ने जिले वासियों को बधाइयां प्रेषित की है और खुशहाली की कामना की है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर हर गली चौराहों पर सुरक्षा के माकूल इंतज़ाम किये थे। इस खास मौके पर ईदगाह में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर एके ओहरी, एसडीओपी आरएस पांडेय, थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह के अलावा जिम्मेदार अधिकारियों ने बधाइयां दी है, इनके अलावा त्रिभुवन प्रताप सिंह, मिंटू सिंह सहित राजनीतिक दलों के लोगों ने भी ईदगाह में पहुंचकर एक दूसरे के गले लगकर शुभकामनाएं दी है।
What's Your Reaction?