विजयादशमी पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक संपन्न

Sep 29, 2022 - 07:23
 0  29
विजयादशमी पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक संपन्न

भाईचारे के साथ  विजयादशमी पर्व मनाते हुये निर्धारित स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन करें
उमरिया। बुधवार को कोतवाली थाना परिसर उमरिया में विजयादशमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी ।  बैठक में सर्वसम्मति से दशहरा पर्व व ईद मिलादुन्नबी मनाने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई ।

          बैठक में उपस्थित तहसीलदार सतीश सोनी ने बताया कि जिले में भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि आगे भी इस परम्परा को कायम रखते हुए भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये । उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें और निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन करें । उत्सव के दौरान आवागमन के मार्गो तथा बिजली के खंभों के नीचे मूर्ति की स्थापना न करें । वही थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने भी सभी समिति के पदाधिकारियों से कहा कि दशहरा पर्व श्रद्धाभक्ति व उल्लासपूर्ण से मनाए और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।  उन्होंने सभी जनो से पर्व मनाने के दौरान नशा का सेवन न करने की बात कही।

          बैठक में  सब इंस्पेक्टर बालेन्द्र शर्मा  सहित पुलिस स्टाप व माँ दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी  उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow