अमोल आश्रम में श्री श्री 108 श्री भगत गिरी महाराज (बच्चू महाराज) जी का श्रद्धालुओं द्वारा किया गया जन्मदिन व विशाल भंडारे का आयोजन
घुलघुली/उमरिया। उमरिया एवं डिंडोरी जिले सीमा के बीच में स्थित अमोल खोह जो अमोल आश्रम के नाम से जाना जाता है, यहां हर वर्ष की भांति अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री अखाड़ा परिषद बड़ा हनुमान घाट वाराणसी काशी श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज )जी का 71 वां दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ 11:30 पर, प्रथम पूजा महंत श्री रतन गिरी जी द्वारा विद्वत वेद मंत्रों से उच्चारण कर पूजा अर्चना कर जन्मोत्सव मनाया गया एवं क्रम बाई श्रद्धालुओं द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया।
जन्म उत्सव के उपलक्ष में 1 दिन पहले से अखंड, मानस, भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया, एवं जन्म उत्सव का कार्यक्रम समापन के बाद महाराज जी द्वारा अपने अमृत मई वाणी द्वारा कई जिलों से एवं क्षेत्रवासी ग्रामीणों से आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद स्वरूप आशीर्वाद देते हुए बोले की आप लोग दूर-दूर से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद एवं अमलेश्वर भगवान आशीर्वाद प्रदान करें, आप लोगों की मनोकामना मंगलमय हो, "जन्मोत्सव कार्यक्रम समापन के तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर कन्या भोज, संत महंत ब्राम्हण भोज करा कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में बड़े भाव के साथ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?