बहु ने हत्या के प्रयास से सास पर किया हमला

Sep 24, 2022 - 10:45
 0  80
बहु ने हत्या के प्रयास से सास पर किया हमला

उमरिया।  हत्या के प्रयास में देर रात पति के काम पर जाने के बाद बहु ने सास पर हमला कर दिया है,इस हादसे में बूढ़ी सास जुगुन्ति बाई पति महादेव रैदास उम्र 65 वर्ष निवासी विकटगंज घटना स्थल घर पर लहूलुहान हो गई, घटना के बाद पास पड़ोस की मदद से पीड़ित महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहाँ प्राथमिक उपचार कर त्वरित चिकित्सको ने जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया है।

          बताया जाता है कि पीड़ित महिला का पुत्र सोनू कही चौकीदारी का काम करता है।देर रात खाना खाने के बाद काम पर चला गया था, इसी बीच बहु लक्ष्मी पति सोनू रैदास ने घर पर रखे किसी लोढा रूपी ओजार से हमला किया है।  घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच पुलिस ने ज़रूरी कार्यवाही कर आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है।  इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी बहु के विरुद्ध अपराध क्रम 595/22 धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है, साथ ही बहु की गिरफ्तारी कर शुक्रवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow