तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का आयोजन ताला बांधवगढ़ में आज से
उमरिय़ा। मुख्यालय में स्थित बांधवगढ़ ताला में 8 से श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 13 जिलों में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासनों के सहयोग से प्राकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन उमरिया के सहयोग से 8 से 10 अप्रैल 2022, प्रतिदिन हाई स्कूल र्गाउंड, ताला, बांधवगढ़ (उमरिय़ा) में प्रकट्य पर्व का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय़ इस पर्व का शुभारंभ 8 अप्रैल को सायं 7 बजे से होगा, जिसमें पहले दिन टीवी कलाकार शरद शर्मा एवं साथी द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं दूसरे दिन 9 अप्रैल को यशो मिश्रा एवं साथी द्वारा बघेली लोक गायन एवं योगेश त्रिपाठी द्वारा लिखित और गुरू निर्मलदास जी द्वारा निर्देशित वनवासी लीला नाट्य भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन 10 अप्रैल को पर्व में सुश्री इशिका पांडे एवं साथी द्वारा बघेली भक्ति गायन और गुरू प्रसन्नादास जी द्वारा निर्देशित वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इन दोनों ही लीलाओं का संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है। कायऱ्क्रम में प्रवेश निशुल्क है एवं आप सादर आमंत्रित हैं।
What's Your Reaction?