करेंट की चपेट में हुई पूर्व पटवारी दौलत सिंह की मौत, आरोपियों ने क्राइम सीन से दूर लाश को दफनाया

Sep 9, 2022 - 12:09
 0  78
करेंट की चपेट में हुई पूर्व पटवारी दौलत सिंह की मौत, आरोपियों ने क्राइम सीन से दूर लाश को दफनाया

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बरबसपुर तहसील के पीछे स्थित नदी के करींब इंसानी शव मिट्टी में गड़ा हुआ मिला है,जिसकी जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची,और मिट्टी के अंदर दफन शव को बाहर निकाला गया है।  बताया जाता है कि शव की शिनाख्ती दौलत पिता धनपत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी (कोल्हा-बरबसपुर) के रूप में हुई है।दौलत सिंह पिछले चार दिनों से लापता रहा है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत भी परिजनों ने सम्बंधित कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।  इस मामले में शव की हालत देखकर प्राथमिक दृष्ट्या करेंट से मौत होने की जानकारी मिल रही है, बताया यह भी जाता है कि घटना के करींब क़ई फिट जली हुई विद्युत तार भी मिली है।  कयास लगाए जा रहे है कि जंगली जानवर का शिकार करने शिकारी विद्युत प्रवाहित तार बिछाए थे, जिसकी चपेट में मृत वृद्ध दौलत सिंह आया और उसकी मौत हुई है,इस मामले में ये भी बात साफ हुई है कि शिकारियों को इस हादसे की भनक लगते ही लाश को घटना स्थल से काफी दूर लाकर मिट्टी में दफन कर दिया गया था।  गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका है।

          इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है,जल्द ही मौत के कारण साफ हो सकेंगे।  उल्लेखनीय है कि मृत दौलत सिंह पूर्व में पटवारी के पद पर पदस्त रहे है,परन्तु गैस्टिक जैसी शारीरिक बीमारी की वजह से पटवारी का पद छोड़कर घर मे ही रहते थे।

          सूत्रों की माने तो लापता वृद्ध दौलत सिंह लापता दिनांक को शौच आदि बताकर घर से निकले थे,परन्तु क़ई घण्टे वापस न आने पर तलाश की गई, परन्तु कही नही मिले, बाद में परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow