ओवर लोड वाहन से सड़क के उड़े परखच्चे

Sep 9, 2022 - 11:56
 0  17
ओवर लोड वाहन  से सड़क के उड़े परखच्चे

उमरिया।  मुख्यालय से लगे ग्राम चंदवार में गांव को शहर से जोड़ती प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की  भा र क्षमता 8 टन की है वावजूद इसके इस सड़क पर 50 टन ओवर लोड वाहनों की आवाजाही से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, पैदल चलना इस सड़क पर दूभर हो गया है।

राइस मिल की वजह से सड़क टूटी

          मुख्यालय को चंदवार गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क के टूटने का कारण गाव के अंदर लगी गुप्ता राइस मिल है, यहाँ गाव के अंदर दो मिल संचालित है जिसकी वजह से यहाँ पर चावल लेकर जाने वाली एवं धान लेकर आने वाले ट्रक 50 टन लोड करके इस मिल तक आते है एवं लगातार आने से सड़क टूट गई है

होती है दुर्घटना

          अधिक भार क्षमता वाले वाहनों के चलने से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की चंदवार सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है मुख्य मार्ग होने की वजह से इस सड़क से ग्रामवासी एवं छात्र पढ़ने आते है लेकिन सड़क में बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से रोज कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है।

क्या कहते है अधिकारी

          ग्राम चंदवार सड़क के जर्जर स्थित की शिकायत विभाग प्रमुख से ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच रितु राज सिंह ने की है जिसपर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक उमेश शाहू का कहना है कि विभाग द्वारा कई बार मिलरों को समझाइश दी गई एवं पत्र भी लिखा गया लेकिन मिलर मानने के लिए तैयार ही नही है वही तत्कालीन SDM अनुराग सिंह को भी मामले को लेकर विभाग की तरफ से भारी वाहनों को इस सड़क से गुजरने प्रतिबंध लगाने हेतु पत्र लिखा गया था चुकी सड़क की भारक क्षमता 8 टन की है और 50 टन लोड वाहन इससे गुजरते है तो जाहिर है कि सड़क तो टूटेगी।

जिला प्रशासन से मांग

          ग्राम चंदवार के ग्रामवासियों को इस टूटी सड़क से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है वही मिलर अपने मिल के सामने अव्यवस्थित समान एवं वाहनों को खड़ा करते है जिसकी वजह से आवागमन बाधित होता है एवं कहने पर विवाद होता है जिसको लेकर ग्रामवासियों द्वारा मांग की गई है कि ग्राम पंचायत चंदवार को जोड़ने वाला एकलौता मुख्य मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को दुरुस्त कराया जाए एवं भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए एवं राइस मिल को कही अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए जिससे की ग्रामवासियों का सड़क मार्ग सही एवं सुलभ हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow