कलेक्टर व विधायक बांधवगढ़ नवीन शासकीय महाविद्यालय के रेग्युलर एवं गेस्ट प्रोफेसरों की ली अटेंडेंस व प्रिंसिपल को लगाई फटकार
उमरिया। नौरोजाबाद नगर में 7 सितंबर 2022 को स्थित नवीन महाविधलय में पढ़ने वाले छात्रो का भविष्य अंधकार में है, यहाँ पर कालेज महज कुछ घंटो के लिए संचालित होता है, यह कालेज दोपहर में 11.30 बजे चालू होता है ओंर कोरम पूर्ति के बाद यह बंद हो जाता है। वर्तमान में इस कालेज में बमुश्किल 50 छात्र आते है। छात्रो का यह कहना है कि इस कालेज में आकर क्या करें यहाँ ना तो बैठने की उचित व्यस्था है ना ही टीचर समय पर आते है, हम यहाँ प्रतिदिन आकर क्या करे, कालेज में 6 नियमित एवं 6 अतिथि शिक्षक है, जो कभी भी समय पर नहीं आते, कई शिक्षक अप डाऊन करते है जो अधिकतर समय आते ही नहीं है, इस तरह की शिकायत जब क्षेत्रीय विधायक शिव नारायण को मिली तो आज क्षेत्रीय विधायक शिव् नारायण एवं जिले के कलेक्टर उमरिया पहुँचे। नौरोजाबाद स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय, रेग्युलर एवं गेस्ट प्रोफेसरों की ली अटेंडेंस इस दौरान कुछ शिक्षक अनुपस्थित मिले जिनके ऊपर उचित कार्यवाही ना करने के लिए प्रिंसिपल को फटकार लगाई, इस कालेज में पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी परेशानी भी कलेक्टर से बताई। कालेज में पदस्थ खेल टीचर का व्यवहार सही नहीं है, दरअसल नौरोजाबाद स्थित शासकीय महाविद्यालय में प्रोफ़ेसर्स के समय पर महाविद्यालय न पहुँचने और समय से पहले चले जाने की शिकायतें लगातार कलेक्टर उमरिया को मिल रही थी वही आज दोपहर विधायक शिवनारायण के साथ कलेक्टर महाविद्यालय पहुँचे और महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर सभी प्रोफेसरों की क्लास ली साथ ही प्राचार्य को जमकर फटकार भी लगाई।
What's Your Reaction?