सैनिक भाइयों संग पीटीएस में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

उमरिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया के पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में, पीटीएस उमरिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उमरिया की ब्रह्माकुमारी बहनों ने इकाई के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणरत् नवआरक्षक सैनिक भाइयों की कलाई पर स्नेह का प्रतीक रक्षासूत्र बांधा और मुख मीठा कराया। साथ ही सभी सैनिक भाइयों को तनाव मुक्त, क्रोध मुक्त और व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प भी दिलाया गया। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित इस आयोजन ने न केवल आपसी स्नेह और विश्वास को मजबूत किया, बल्कि एक स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन की प्रेरणा भी दी।
What's Your Reaction?






