मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि की अंतरित

जिले के 141 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित
उमरिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया और हितग्राहियों से चर्चा भी की। उमरिया जिले के 141 हितग्राहियों के खाते में 36 लाख रूपये से अधिक की राशि का अंतरण हुआ ।
कार्यक्रम का लाईव प्रसारण उमरिया एनआईसी में देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, तहसीलदार दिलीप सोनी, अधीक्षक भू अभिलेख एस के शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, हरी गुप्ता सहित हितग्राही उपस्थित रहे ।
विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने प्रतीक स्वरूप 8 हितग्राहियों को राहत राशि अंतरण होने का प्रमाण पत्र वितरित किया । जिसमें आकाशीय बिजली से पशुहानि होने पर विजय यादव निवासी खैरा को 37500 रूपये, अतिवृष्टि से मकान क्षति होने पर गुलाब कोल निवासी घंघरी को 10 हजार रूपये, गीता बाई निवासी घंघरी को 10 हजार रूपये, रामकली कोल निवासी घंघरी को 10 हजार रूपये, आरतीलाल निवासी किरनतालकला को चार हजार रूपये , सरमन निवासी किरनतालकला को चार हजार रूपये तथा हीरा सिंह निवासी अमहा को 3200 रूपये शामिल है।
What's Your Reaction?






