आईपीएस स्कूल में विविध प्रतियोगिता संपन्न

उमरिया। जिले में संचालित आई.पी.एस. सीनियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज दिनांक 8 अगस्त से हर घर तिरंगा के तहत स्कूल परिसर में ड्रॉइंग प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था, जिसमें सभी छात्र- छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिएl ड्रॉइंग प्रतियोगिता की थीम द तिरंगा, देशभक्ति और एकता, हर घर तिरंगा, आजादी का जश्न रखी गई थीl भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा-2025 कार्यक्रम का आयोजन देशभर में 2 से 15 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जीपीएम जिले में भी जनभागीदारी को प्राथमिकता देते हुए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही स्कूल परिसर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लियाl विनर विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा गिफ्ट भी प्रदान किया गयाl अंततः, राखी बनाने की प्रतियोगिता परंपरा और रचनात्मकता का एक आनंदमय उत्सव है, जो लोगों को रक्षा बंधन के सांस्कृतिक महत्व का सम्मान करते हुए अपनी व्यक्तिगत शैली को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है ।
What's Your Reaction?






