पुलिस कार्यवाही : 17 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 48 घंटे के भीतर सकुशल खोज निकाला

Aug 8, 2025 - 23:35
 0  3
पुलिस कार्यवाही : 17 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 48 घंटे के भीतर सकुशल खोज निकाला

उमरिया।   पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा महिला संबंधी अपराधो में संवेदशीलता के साथ कार्यवाही करने हेतु एवं गुम बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निरंतर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, इसी कड़ी में चौकी सिविल लाईन थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 17 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 48 घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब किया गया।

जानकारी अनुसार फरियादी निवासी ग्राम धनवाही द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय लड़की घर से बिना बताये कही चली गई जिसके संबंध में आस-पास पता तलाश किये परंतु कोई पता नही चला है, शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया । *विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की दस्तयाबी हेतु प्रयास शुरू किये गये । आस-पास के लोगो एवं परिचितो से पूछताछ कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये ।

          पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप गुमशुदा बालिका को 48 घंटे के अंदर सकुशल खोजा गया । प्रकरण में अग्रिम विधिसंगत कार्यवाही जारी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow