सड़क हादसे में मासूम रुद्राक्ष की हुई मौत, माता-पिता और भाई भी घायल

Apr 29, 2022 - 11:07
 0  204
सड़क हादसे में मासूम रुद्राक्ष की हुई  मौत, माता-पिता और भाई भी घायल
सड़क हादसे में मासूम रुद्राक्ष की हुई  मौत, माता-पिता और भाई भी घायल

उमरिया।  पाली थाना अंतर्गत ग्राम घुन घुटी स्थित शुभम ढावे के करींब अनियंत्रित कार एमपी 20 सीएच 4931 सड़क हादसे का शिकार हुई है, इस घटना में 9 वर्षीय मासूम रुद्राक्ष पिता रूपेश अग्रवाल उम्र 9 वर्ष के मृत्यु की खबर है।

          बताया जाता है कि चंदिया वार्ड 5 बजारपुरा निवासी रूपेश पिता रणजीत अग्रवाल अपनी पत्नी आशा अग्रवाल एवम दो पुत्र राघव अग्रवाल एवम रुद्राक्ष अग्रवाल के साथ घरेलू कार्य से मनेन्द्रगढ़ जा रहे थे, सुबह 10.30 बजे जैसे ही ग्राम घुनघुटी में मौजूद हायर सेकंडरी स्कूल के आगे पहुंचे,  वैसे ही कार अनियंत्रित हुई और हाइवे के बगल में लगे पेड़ से जा टकराई।  इस हादसे में सभी गम्भीर रुप से घायल हुए थे, जिसके बाद किसी तरह दूसरे वाहन की मदद से शहडोल जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ छोटे पुत्र रुद्राक्ष की मृत्यु हो गई।  इस हादसे में परिवार के बाकी सदस्य भी गम्भीर है, जो फिलहाल शहडोल में इलाजरत है।

          घटना को लेकर बताया जाता है कि वाहन के डैश बोर्ड में अचानक कार में मौजूद चूहा आ गया था,जिस वजह से वाहन अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow