वन अमले के सजगता से इंसानी हमले के बाद टाइगर निकला दमना बीट
तीन हाथी और 14 टेप कैमरों से टाइगर मूवमेंट की ले रहे थे खबर
उमरिया। इंसानी हमले के करींब 48 घण्टे बाद रिहायशी क्षेत्र को आज सुबह टाइगर ने छोड़ दिया है, पार्क अधिकारियों की माने तो टाइगर अब वन क्षेत्र दमना बीट की ओर निकल गया है। रिहायशी क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट की जो लाइव तस्वीरें सामने आई है,वह हैरान करने वाली है। पार्क प्रबंधन करींब दो दिनों से तीन हाथियों एवम 14 टैप कैमरे की मदद से रेगुलर टाइगर की मूवमेंट पर नज़र रखे हुआ था, जिससे फिर से एक बार मेल टाइगर रिहायशी क्षेत्र पर इंसानी हमला न कर सके।
गौरतलब है कि मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम रोहनिया में दो दिन पहले अर्चना चौधरी और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे राजबीर चौधरी पर इसी मेल टाइगर ने हमला कर दिया था, घटना के बाद से ही पार्क अमला अलर्ट मोड पर था, हमले के बाद से ही टाइगर गांव के आसपास ही आबादी वाले क्षेत्र में था। नर बाघ के गांव छोड़ते ही पार्क प्रबंधन ने टैप कैमरे निकाल लिए है। इंसानी हमले के 48 घण्टे बाद भी गांव में टाइगर मूवमेंट की खबर ने ग्रामीणों को दहशत में रखा था, उधर टाइगर के हमले में घायल 27 वर्षीय अर्चना चौधरी की हालत घटना के बाद से ही नाजुक बताई जा रही है, उन्हें जबलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है, वही साल भर के बेटे राजबीर चौधरी की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
What's Your Reaction?