एक घर में निकला अजीबो गरीब जानवर, रेस्क्यू कर बांधवगढ़ के जंगल में छोड़ा गया
मानपुर/उमरिया। जिले के मानपुर नगर परिषद के बरबसपुर मोहल्ले में स्थित एक घर में एक अजीबो गरीब जानवर का बच्चा दिखाई देने से सनसनी फैल गई और घर के सदस्य अचरज और दहशत से भर गए। इसकी सूचना सांपों और वन्य प्राणियों के रेस्क्यू में महारत हासिल नगर के होनहार युवा सर्पमित्र निशांत शुक्ला उर्फ मुन्ना को दी गई, जिस पर मुन्ना मौके में पहुंचे और उन्होंने इस विचित्र बन्यप्राणी को सुरक्षित रेस्क्यू कर इसे इसके वास्तविक रहवास स्थल जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए मुन्ना ने बताया कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य प्राणी है जिसे सिवेट कैट या कवच बिज्जू कहा जाता है जो यहां पर निकला हुआ यह प्राणी कवच बिज्जू का शावक था जिसे सुरक्षित पकड़कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रायः बारिश के मौसम में ही यह वन्य प्राणी दिखाई देता है जो कि काफी शर्मिला होता है और इंसानों को देखकर छिप जाता है यह काफी दुर्लभ प्रजाति का कवच बिज्जू है जो कि यहां पर निकला था।
What's Your Reaction?