सावन महीना के तीसरे सोमवार शिव दर्शन को श्रद्धलुओं की लगी लम्बी कतार
उमरिया। उमरिया जिले के प्रसिद्ध मढ़ीवाह स्थित शिवमंदिर, श्री साग्रेश्वर धाम सगरा मन्दिर सहित शिव मंदिरों में भगवान शिव जी का जलाभिषेक व दुधाभिषेक किया गया। आज सावन का पवित्र महीना के तीसरे सोमवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था । जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए भंडारा प्रसाद ग्रहण कर पूण्य लाभ अर्पित किया।
ज्ञात हो कि सुबह से श्रद्धालुओं ने साग्रेश्वर धाम में विराजे साग्रेश्वरनाथ के मंदिर में पहुँच कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन किए । वही मढीवाह में भारी संख्या में भक्त पहुंचकर देवो के देव महादेव के दर्शन लाभ लिए।
बता दे सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता हैं इस दिन श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ भगवान शंकर जी की विशेष आराधना करते हैं। प्रातःकाल से ही जहाँ पुरुष मन्दिर पहुंचे तो वही महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए महादेव जी का दुधाभिषेक व बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ से प्राथना की । वही जिला मुख्यालय स्थित सभी शिवमन्दिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। तीसरे सोमवार को कई शिव मंदिरों में भंडारा प्रसाद का वितरण भी किया गया।
What's Your Reaction?