मृत हिरण रेल्वे ट्रैक पर मिला
उमरिया। घुनघुटी रेल ट्रैक पर मृत अवस्था मे हिरन मिला है, घटना की जानकारी पर मौके पर घुनघुटी वन परिक्षेत्र अमला पहुंचा है और आवश्यक कार्यवाही कर वन्य प्राणी हिरन के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कराया है।
बताया जाता है कि हिरन का पिछला हिस्सा समेत शरीर मे क़ई जगह काफी जख्म है। घुनघुटी रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर करींब 2 किमी आगे झिरिया नाला के ऊपर रेल ट्रैक पर मिले मृत हिरन के शव देखकर कयास लगाए जा रहे है कि रहवासी क्षेत्र में आये मृत हिरन को कुत्तों की टोली ने हमला किया है और रेल ट्रैक पर उसकी मौत हुई है। वन्य प्राणी हिरन की मौत किन कारणों से हुई है, यह तो पीएम रिपोर्ट और वन विभाग के जांच उपरांत ही साफ हो सकेगा, पर फिलहाल वन्य प्राणियों की असामयिक मौते वन विभाग की कार्यप्रणाली पर ज़रूर सवाल खड़े कर रही है।
What's Your Reaction?