सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत पिपरिया , रथेली, रोहनिया मे विकास कार्याे का किया अवलोकन

Jan 17, 2023 - 11:29
 0  47
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत पिपरिया , रथेली, रोहनिया मे विकास कार्याे का किया अवलोकन

उमरिया ।   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने  ग्राम पंचायत पिपरिया, रथेली रोहनिया में विकास कार्यों का औचक अवलोकन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया में ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, आंगनवाड़ी  और पशु औषधालय का निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत एवं पुताई कराने  के निर्देष पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को  दिए गए। इसी तरह आंगनबाड़ी में बच्चों को मेनू के अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतिदिन की जानकारी वाट्सअप में भेजने के निर्देष दिए गए। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का अवलोकन के दौरान परिसर की साफ सफाई और उपयोग हेतु रनिंग वाटर सप्लाई के सुचारू रूप से संचालन हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। पशु औषधालय के निरीक्षण के दौरान पाया यगा कि पषु औषधायल वर्तमान में ग्राम पंचायत के भवन में संचालित है उपसंचालक पशु एवं चिकित्सा सेवाएं को निर्देशित किया गया की विभाग द्वारा निर्मित बिल्डिंग में पशु औषधालय का संचालन किया जाए और ग्राम पंचायत की बिल्डिंग खाली करके संकुल स्तरीय संगठन पिपरिया को तत्काल उपलब्ध कराया जाए जिससे समूह की आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा सके। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजना का अवलोकन किया गया ग्रामीणों से वाटर सप्लाई की जानकारी ली गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पंचायत सचिव एवं उपयंत्री को सीएसआर मद से  डीपीआर तैयार करके ग्राम की सड़कों एवं नाली निर्माण करके ग्राम को स्वच्छ और  व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।
          ग्राम पंचायत पिपरिया में महिला स्व सहायता समूहो द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों जैसे फोटो फ्रेमिंग, किराना दुकान, मनिहारी दुकान, सिलाई आदि का  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  द्वारा अवलोकन किया गया और समूह की महिलाओं द्वारा समूह से लिए गए ऋण की अदायगी के बारे में जानकारी ली गई और किराना दुकान में समूहो द्वारा तैयार उत्पादों को रखने के लिए निर्देशित किया गया। पिपलेश्वर धाम में निर्मित तालाब का मरम्मत एवं जीणोद्धार हेतु उपयंत्री को डीपीआर निर्माण एवं सामुदायिक भवन की पुताई हेतु निर्देशित किया गया ।
          सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत रथेली में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत कछरिया तालाब के जीर्णाेधार कार्य का निरीक्षण किया गया,तालाब में मछलीपालन करने एवं वृक्षारोपण कार्य हेतु स्व सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के हेतु ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया गया गया,रथेली ग्राम में ही निर्मित कुम्हरबुड़ा तालाब का जीर्णाेधार अमृत सरोवर योजना से करने हेतु सेक्टर उपयंत्री को निर्देशित किया गया।ग्राम पंचायत रोहनिया के पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया एवं प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही घमीरे सिंह पिता रामचरण सिंह से आवास  60 दिवस में निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया गया ,ग्राम रोहनिया के देवघटा का निरीक्षण किया गया एवं स्थल पर अमृत सरोवर योजना से तालाब बनाए जाने हेतु उपयंत्री एवं पंचायत सचिव को डीपीआर निर्माण करके अप्रैल 23 के पहले कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।  भ्रमण के दौरान एसबी कलचुरी, जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, एसडीओ अनिल इनवाती, उपयंत्री सुमित, सभी पंचायत के सरपंच , सचिव और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow