कैट (CAIT) के ज्ञापन पर कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन को कलकत्ता बाजार न लगाए जाने आदेशित किया
उमरिया। देश की सर्वोपरि व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (cait) उमरिया के कपड़ा व रेडीमेड व्यापारियों ने यह ठाना है कि उमरिया जिले में कोलकाता से आए व्यवसायियों को यहां गलत ढंग से व हल्का एवं घटिया माल न बेचने देंगे।
कैट करेगा आंदोलन
अगर जिला प्रशासन उन्हें दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करता है तो व्यापारिक संगठन cait व्यापारियों के साथ मिलकर करेगा आंदोलन।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि इस बात की शिकायत हम व्यापारियों द्वारा कलेक्टर महोदय व सीएमओ नगरपालिका को पहले लिखित एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रदान कर चुके हैं।
जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सचिन गुप्ता, नगर अध्यक्ष हेमंत चंदानी एवं सचिव अश्विनी वाधवा द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि आज दिनांक 01/08 /2022 को हम सब लगभग 100 की संख्या में व्यापारी माननीय कैबिनेट मिनिस्टर सुश्री मीना सिंह जी से मिलकर व्यापारिक संस्था कैट के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण निवेदन किए हैं कि उमरिया जिले में कोलकाता बाजार लगाने की अनुमति ना प्रदान की जाए ।
माननीय मंत्री ने दिखाई सहानुभूति
इस संबंध में माननीय मंत्री जी ने आस्वस्थ किया है कि उमरिया एक छोटा जिला है व्यवसाय के साधन सीमित हैं इसलिए उमरिया जिले में कोलकाता बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी इससे आप लोग निश्चिंत रहें।
व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) माननीय मंत्री सुश्री मीना सिंह जी को धन्यवाद ज्ञापित करता है कि उन्होंने उमरिया के व्यापारियों की व्यथा सुनी व जिला प्रशासन को आदेशित किया कि कोलकाता बाजार लगाने की अनुमति ना प्रदान की जाए।
सचिन गुप्ता का हुआ सम्मान
व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त होने के उपलक्ष में माननीय मंत्री मीना सिंह जी द्वारा सचिन गुप्ता का किया गया सम्मान।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कीर्ति कुमार सोनी, सचिन गुप्ता, हेमंत चंदानी, राजीव गुप्ता,अनुराग रजक, रोमिल , हनी सचदेव, अंकित, राहुल अग्रवाल, नरेश लालवानी, निशांत सचदेव ,आशु, चित्रेश ,ओमी वाधवानी, तरुण, गनी दास वानी, राजा छतवानी, नितेश संतु ,मंगनानी, नितेश राज वानी ,रवि गुप्ता आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?