नगरीय चुनाव को लेकर मतदान दल को दिया गया प्रशिक्षण
उमरिया । नगरीय निकायों में आगामी 6 जुलाई को नगर पालिका परिषद उमरिया , चंदिया, एवं नौरोजाबाद के लिए मतदान होगा । मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न रूप से संपन्न करानें के लिए मतदान दलों को शासकीय रणविजय प्रताप ंिसह महाविद्यालय, आदर्श महाविद्यालय उमरिया में मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर्सो के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं मतदान दल द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब मास्ट्रर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्सो द्वारा बताया गया कि एक मतदान केंद्र पर चार सदस्यीय दल कार्य करेगा जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 3 शामिल है। इसके साथ ही सामग्री प्राप्ति वितरण स्थल पर की जाने वाली कार्यवाहियों, पीओ बुकलेट मे समाहित प्रपत्र एवं प्रारूप, सामग्री प्राप्ति व मिलान, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदान कंेद्र पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस की कार्यवाही, ईव्हीएम की तैयारी, मॉकपोल की प्रक्रिया, कंट्रोल यूनिट को सील बंद करना, मशीन को ऐड्रेस टेग से सील करना, मशीन से स्ट्रिप सील लगाना, कंट्रोल यूनिट को सील बंद करना, मतदान प्रारंभ की स्थिति, निर्वाचक की पहचान सत्यापन की प्रक्रिया, मतदाताओ के रजिस्टर में मतदाता की मतदाता नामावली संख्या का अभिलेख मतदाता के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान, मतदाता को मतदाता पर्ची के जारी किए जानें, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 के उत्तरदायित्व आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
What's Your Reaction?