जॉब प्वाइंट करियर अकैडमी कंप्यूटर साइंस उमरिया और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के मध्य खेला गया फाइनल मैच का समापन*

Feb 9, 2024 - 22:11
 0  29
जॉब प्वाइंट करियर अकैडमी कंप्यूटर साइंस उमरिया और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के मध्य खेला गया फाइनल मैच का  समापन*

उमरिया । आज का फाइनल मैच जॉब पॉइंट करियर अकैडमी और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें पोस्ट मैट्रिक छात्रावास ने ट्रांस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 12 ओवर 6 विकेट खोकर 106 रन लक्ष्य रखा वही दसरी ओर जॉब प्वाइंट करियर अकैडमी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 106 रन बनकर मैच जीत लिया मैच में मैन ऑफ़ द मैच जीतू यादव सबसे ज्यादा 56 बनाए हैं वहीं अभिषेक और रितिक ने भी दो-दो विकेट हासिल की है।

          वही जॉब प्वाइंट करियर अकैडमी के डायरेक्टर मनोज नापित ने ट्रांस करवाया और सभी खिलाड़ियों को परिचय लिया और उन्हें आगे ऐसे खेलने के लिए शुभकामनाएं बधाई व्यक्त किया।

 जॉब पॉइंट टीम बल्लेबाज

          उपेंद्र जीतू विकास अभिषेक वीरेंद्र तीरथ पवन रविंद्र अखिल रितिक अमरनाथ उमानंद और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास टीम टेकराम राजीव राघवेंद्र शिवराज जीतू रघुनंदन मोहन पुष्पेंद्र कमल देवेंद्र रघु रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow