निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 14 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित

Jun 30, 2022 - 22:17
 0  78
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 14 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित


उमरिया ।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मतदान दलों का प्रशिक्षण 16 एवं 17 जून को शासकीय महाविद्यालय उमरिया आयोजित किया गया था । प्रशिक्षण में 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। प्रशिक्षण में कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ। जिस पर उन्होंने मप्र सिविल सेवा नियम के तहत आठ कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय नियत किया है।  
          उन्होंने बताया कि जिन  14 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है उनमें तोप सिंह सहायक अध्यापक शा0 उमावि मुदरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नियत किया गया है। अरविंद कुमार विनायक सहायक अध्यापक शा0 कन्या उमावि उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है। रामलाल बैगा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को तत्काल प्रभाव से  निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय नियत किया गया है। 
          इसी तरह छोटेलाल बैगा भृत्य शा0 कन्या उमावि मानपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उमरिया नियत किया गया है। सुग्रीव बैगा भृत्य शा0 उमावि अमिलिहा पाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग उमरिया नियत किया गया है। राम सजीवन कोल चपरासी जिला आबकारी कार्यालय उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन नियत किया गया है। राहुल कोल भृत्य कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि मंे कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
          इसी प्रकार जोगेंन्द्रर बैगा संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 3 शा0 उमावि घुनघुटी पाली , प्रकाश कुमार बैगा संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 3 शा0 उमावि खिचकिड़ी पाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग उमरिया नियत किया गया है। 
          राजेंद्र फिटर एसईसीएल नौरोजाबाद, नंदलाल इलेक्ट्रिक सुपरवाईजर एसईसीएल नौरोजाबाद, गुरूचरण टिंडल एसईसीएल नौरोजाबाद, संतोष कुमार कोरी इलेक्ट्रिक फोरमैंन इंचार्ज एसईसीएल, देंवेंद्र फिटर एसईसीएल नौरोजाबाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय एसईसीएल जोहिला नौरोजाबाद नियत किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow