किसी ने बताई ईमानदारी और किसी ने बताई पैसों की अहमियत, पर साकेत की साख पर नही लग सका बट्टा, 4 करोड़ 42 लाख में सबने किया हवन

Feb 7, 2023 - 10:33
 0  34
किसी ने बताई ईमानदारी और किसी ने बताई पैसों की अहमियत, पर साकेत की साख पर नही लग सका बट्टा, 4 करोड़ 42 लाख में सबने किया हवन

उमरिया।  जिला स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2016-17 और 2017-18 में विभाग को दिये गये करीब 4 करोड़ 42 लाख रुपये खनिज मद के थे, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये खर्च करना था,  मगर स्वास्थ्य सुविधाओं में यह राशि तो खर्च नही हो सकी है, हां पूरे कार्यक्रम के मालिक माने जाने वाले बड़े बाबू जी का जीवन सुखमय जरूर हो गया है, यह बात नही है कि उमरिया में इस घोटाले के शुरुआती दौर में जिले के मुखिया भी रहे और सबने अपनी कलम बचाते हुए दोषी को बचाने का भरसक प्रयास भी किया, लेकिन कहते साहब भष्ट्राचार का एक कागज भी सरकारी बाबू की नैइया पार लगा सकता है और हुआ भी वहीं जिले के मुखिया तो खूब बदले मगर अपने हिस्से की मलाई छानने के बाद सबने एक ही राग अलापा वह हमने पत्र लिख दिया है।

सबने लिखी चिठ्ठी, पर मामला जस का तस
          वर्ष 2016 के बाद से खर्च हुए करीब 4.50 लाख रुपये की राशि का बंदरबांट किस तरीके से किया गया है यह तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कुर्सी तोड़ रहे कौशल साकेत ही बता सकते हैं, लेकिन खनिज विभाग के बार बार पत्राचार के बाद भी आज दिनांक तक भष्ट्राचारी पर कोई कार्यवाही नही हो सकी है, भष्ट्राचार उजागर होने के बाद भी लगभग 4 कलेक्टर बदले गये, जिन्होंने पत्र तो लिखा लेकिन उस पत्र पर उच्च अधिकारियों ने क्या कार्यवाही की है और जमीनी स्तर पर किसकी जवाब देही बन रही है उसका आज दिनांक तक पता नही चल सका है। अब नवीन कलेक्टर के रूप में ईमानदारी छवि के कलेक्टर के डी त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण किया है अब देखना यह होगा कि नये जिले के मुखिया क्या एक्शन मोड़ पर दिखते हैं।

पुलिस ने दर्ज किया है बयान
          सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि खनिज मद मंत्रालय से आये पत्र के बाद और सीएमएचओ के लिखित आवेदन के बाद बीते एक सप्ताह में खनिज मद की राशि को खुर्दबीन करने वाले कौशल साकेत को पुलिस ने अपने अंडर बुलाकर बयान दर्ज किये हैं, लेकिन उस बयान में किस पर आरोप लगे और कौन दोषी है इस बात का खुलासा नही हो सका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow