लगातार हो रही बाघों की मृत्यु वन्य प्रेमियों की बनी चिंता

Apr 29, 2022 - 12:06
 0  34
लगातार हो रही बाघों की मृत्यु वन्य प्रेमियों की बनी चिंता

उमरिया।  बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अंतर्गत धमोखर वन परिक्षेत्र के ददरौंडी बीट में मृत अवस्था मे मिले मादा बाघिन का बुधवार की दोपहर जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

          सूत्रों की माने तो लगभग पांच वर्षीय मृत बाघिन की कोई आइडेंटिटी नही थी, मृत बाघिन धमोखर वन परिक्षेत्र के अलग अलग बीट में अक्सर विचरण करती देखी जाती थी।  मौत किन कारणों से हुई, फिलहाल साफ नही है, हालांकि विभागीय अधिकारियों की माने तो बाघिन का कोई भी अंग भंग नही है, जिससे शिकार का अंदेशा नगण्य है, हालांकि सन्दिग्ध अवस्था मे जिस तरह बाघिन का शव मिला है, उससे कयास लगाए जा रहे है कि बाघिन की मौत 72 घण्टे के आसपास की हो सकती है, हालांकि पीएम रिपोर्ट में ये साफ हो सकेगा कि बाघिन की मौत कब हुई थी और कैसे हुई थी।

          अभी हाल के माह में वन्य प्राणियों की मौत के लगातार बढ़ते आंकड़े वन्य प्रेमियोँ के लिए चिंता का विषय है, वही पार्क प्रबंधन के लिए भी बड़ा सवाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow