जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बाईक मैकेनिक संघ ने किया श्रमदान
उमरिया। जल गंगा सवर्धन अभियान के तहत जिले के बाईक मैकेनिक संघ के सदस्यों ने उमरार नदी पुल के नीचे शंकर जी घाट में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान नदी से कचरा, प्लास्टिक बॉटल, पॉलिथीन व आदि कचरा निकाल कर नदी को स्वच्छ सुंदर बनाने का कार्य किया गया ।
बाईक मेकेनिक संघ के संरक्षक संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि संघ के सभी साथियों ने मिलकर नदी घाट की सफाई की है इसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नदी की सफाई के साथ वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए शपथ ली। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत समयानुसार नदी, तालाबों की सफाई का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा वृक्षारोपण भी जारी रहेगा। इस अवसर पर बाईक मैकेनिक संघ के संरक्षक संतोष विश्वकर्मा, अध्यक्ष मोहम्मद अली सगीर उपाध्यक्ष अजय रैदास, सचिव मुराद मोहम्मद, कोषाध्यक्ष शोभाराम बर्मन, सहसचिव गोपाल यादव, लक्ष्मण विश्वकर्मा, रोहित बर्मन, राजा बर्मन, पप्पू, रोशन सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?