रोल प्रेक्षक व्दारा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई

Feb 1, 2024 - 00:01
 0  19
रोल प्रेक्षक  व्दारा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई

रोल प्रेक्षक ने उमरिया जिले के कार्याे की, की सराहना  

उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जारी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य उमरिया जिले में दोनो विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में पूरा कर लिया गया है। आयोग व्दारा नियुक्त रोल प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सचिव मप्र शासन ललित कुमार दाहिमा ने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की उपस्थिति में अब तक के कार्याे की समीक्षा की । उन्होने उमरिया जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्याे की सराहना की। बैठक में उन्होने मतदाता सूची में नाम जोडने, नाम काटने तथा संशोधन के संबंध में जानकारी ली।  इसी तरह विभिन्न आयु वर्गाे के मतदाताओं की संख्या, मतदाताओ का लिंगानुपात तथा इपिक रेसियो की भी जानकारी ली।

          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि जिले में कुल 585 मतदान केंद्र तथा इतने ही बीएलओ है। विधानसभा क्षेत्र दो क्रमशः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 10550 आवेदन प्राप्त हुए थे। मानपुर विधानसभा क्षेत्र में फार्म-6 के 1979, फार्म-7 के 2331 तथा फार्म-8 के 1536, इसी तरह बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में फार्म-6 के 1702, फार्म-7 के 1969 तथा फार्म-8 के 1013 आवेदन प्राप्ता हुए , जिनका निराकरण कर दिया गया है । मतदाता सूची वेण्ड र को मुद्रण हेतु सौंप दी गई है । अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा।

          जिले में इपिक रेसियों 60.3 प्रतिशत तथा मतदाता लिंगानुपात 60.01 प्रतिशत है। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा व्दारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्री करण अधिकारी बांधवगढ टी आर नाग, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मानपुर कमलेशपुरी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow