हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने भोलेनाथ की पालकी का फूलों से किया स्वागत, पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल

सावन में सजा एकता का अद्भुत संगम, जय स्तंभ पर हुआ भव्य स्वागत समारोह
उमरिया। सावन के पावन अवसर पर उमरिया नगर में आज आस्था और एकता का दुर्लभ संगम देखने को मिला। सागरेश्वर धाम से भगवान भोलेनाथ की भव्य यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई, जिसमें उमरिया वासियों ने श्रद्धा और उल्लास से बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा जैसे ही जय स्तंभ क्षेत्र में पहुंची, वहां हिंदू मुस्लिम एकता मंच के सदस्यों ने फूल बरसाकर और माला अर्पित कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन में भगवान भोलेनाथ की यात्रा का स्वागत मंच द्वारा किया गया। यह हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब की परंपरा है, जहां हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से जगदीश प्रसाद जायसवाल, अनुज सेन, कृष्ण कांत तिवारी, ओम तिवारी, आकाश द्विवेदी, शिवांश सिंह, जय यादव, अम्बर शुक्ला, सचिन चौधरी, शुभम महोबिया, राजा कोल, रचना यादव, रोहणी श्याम, लक्ष्मी, ललिता कोल, जोया, मीरा सिंह राठौर, जानकी कुशवाहा, दीपिका कुशवाहा आदि लोगों की सक्रिय भूमिका रही। सावन की इस पावन यात्रा में हिंदू मुस्लिम एकता मंच की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि जब बात आस्था और भाईचारे की हो, तो उमरिया एक उदाहरण बनकर खड़ा रहता है।
What's Your Reaction?






