ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ के विक्री के विरूद्ध हुई कार्यवाही

Mar 17, 2023 - 09:33
 0  48
ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ के विक्री के विरूद्ध हुई  कार्यवाही

प्रकरण में 01 किलो 157 ग्राम गांजा जप्त, महिला आरोपी गिरफ्तार, थाना पाली ने की कार्यवाही 

उमरिया।  जिले में अवैध मादक पदार्थ के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लागने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।
          उक्त निर्देश के पालन में थाना पाली द्वारा दिनांक 15.03.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त के आधार पर कि ग्राम गिजरी में एक महिला अपने किराने की दुकान पर अवैध रूप से गांजा का विक्रय कर रही है । सूचना पर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये पाली थाना पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपिया सुधा तिवारी नि ग्राम गिजरी की दुकान व दुकान से लगे कमरे की तलाशी ली गई जिस पर आरोपिया के कब्जे से 01 किलो 157 ग्राम अवैध  मादक पदार्थ (गांजा) विक्रय हेतु रखे पाये जाने पर, जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना पाली में अपराध क्रंमाक 107/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण मे विवेचना जारी है मामले में किसी की संलिप्ता पाये जाने पर विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी ।
भूमिका -

          संपूर्ण कार्यवाही में डॉ जितेन्द्र सिंह अनु. अधि. पुलिस पाली ,निरीक्षक आर. के . धारिया, उप निरीक्षक त्रिवेणी मसराम, उप निरीक्षक शरद खंपरिया, सउनि राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रआर 241 महेश मिश्रा, प्रआर 236 कमलेश  अहिरवार, आर 03 यशवंत सिंह, आर 306 दिलीप सिंह, म0आर 352  मनीषा उईके  व चालक प्र. आर. 235 अजय सिंह परिहार थाना पाली की मुख्य भूमिका रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow