राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पारी में 969 मे से 682 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
उमरिया । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर व्दारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 की परीक्षा प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई ।
प्रथम पारी की परीक्षा में कुल दर्ज 969 परीक्षार्थियों में से 682 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी वहीं 287 परीक्षार्थी अनपुस्थित पाए गए । शासकीय रणविजय प्रताप ंसिंह महाविद्यालय उमरिया में 300 में से 221 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, वहीं 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में 250 में से 163 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी, वहीं 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में 300 मे से 211 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी वहीं 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय में 119 मे से 87 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी वहीं 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
What's Your Reaction?