साज़िश का शिकार नही, हादसे में हुई थी कारोबारी झम्मू की मौत
साल भर के अंदर पुलिस ने हादसे में शामिल क्रेटा वाहन को यूपी से दबोचा
उमरिया। मंसूरी पेट्रोल पंप में बीते फरवरी माह में रामपुरी निवासी इकबाल अली उर्फ झम्मू पिता इम्तियाज अली उम्र 60 वर्ष का क्षत विक्षत अवस्था मे हाइवे के बगल से शव मिला था, जिसके बाद से ही मौत के कारणों पर सवाल बना रहा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए ये साफ किया है कि यह कोई साज़िश नही थी बल्कि सड़क दुर्घटना रही है, जिसमे नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी इकबाल अली की मृत्यु हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चालक सहित काली क्रेटा वाहन को यूपी के मुरादाबाद जिले से जपत कर लिया है।
बताया जाता है कि घटना दिनांक यानी 22 फरवरी 2023 के दिन आरोपी चालक किसी व्यवसायिक काम से चंदिया आया हुआ था,बाद में हाइवे मार्ग से शहडोल की ओर जा रहा था,इसी बीच रात करीब 9.34 पर लोरहा-भरौला के बीच मंसूरी पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर सड़क पार करते समय इकबाल अली हादसे का शिकार हो गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पुलिस सूत्रों की माने तो घटना कारित कर आरोपी चालक हाइवे मार्ग से कछरवार मार्ग गया और फिर वहां से वापस होकर घटना स्थल आया, पर मौके पर भीड़-भाड़ देखा, जिसके बाद वापस कटनी चला गया।
इस मामले में अमर बहादुर सिंह, रोशन सिंह, शशांक सिंह, माधव सिंह, कृष्णा, नरबद पेन्द्रों, शशिर त्रिपाठी, राजेन्द्र चंदेल, मोनी गुप्ता सहित कोतवाली पुलिस की महती भूमिका रही है, जिस वजह से मामले का खुलासा हुआ है।
डंप डाटा बना ब्रह्मास्त्र
नगर के हाई प्रोफाइल मामले की वजह से घटना के बाद से ही पुलिस एक्टिव मोड पर थी,पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान हाइवे के बगल लगे अधिकांश सीसीटीवी फुटेज घटना के बाद खंगाले गए थे,इसके अलावा सीमावर्ती टोल नाकाओ के फुटेज एकत्रित किये गए,पर कही भी पुलिस को सफलता नही मिल पा रही थी, पुलिस इस मामले को दुर्घटना तो बता रही थी, पर दुर्घटना से जुड़े कोई भी सुबूत नही मिल रहे थे, बाद में पीएसटीएन यानी क्राइम सीन का डंप डाटा एकत्रित किया गया और इसी डंप डाटा से आरोपी चालक की गिरफ्तारी और हादसे में शामिल क्रेटा वाहन को जपत करने में पुलिस को कामयाबी मिल सकी है।
इस मामले में चौकी प्रभारी अमर बहादुर ने बताया कि एसपी के निर्देशन एवम एड एसपी, एसडीओपी एवम थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके अलावा हादसे में शामिल वाहन को भी जपत कर लिया गया है।
What's Your Reaction?