आज सोमवार को सीएम मोहन यादव के मंत्रीमंडल का गठन दोपहर 3:30 बजे, ये रहे संभावित नाम
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुप्रतीक्षित मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर जहां चर्चाएं आम हो रही थी वहीं अब इस पर मोहर लगने की बारी आ चुकी है। शनिवार और रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली के दौरे के दौरान एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं प्रारंभ हो गई थी। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा मोहन सरकार के मंत्रिमंडल के गठन और विस्तार को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मोहर लगा दी गई है। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जा चुका है कि कल सोमवार को दोपहर 3:30 बजे 25 से 28 विधायक मंत्री बनने की शपथ ले सकते हैं। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राजभवन से किया किया है औए मंत्रियो के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी तैयारियां करने को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए है। वही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम भी अब प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।
ये रहे संभावित चेहरे
प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह, रीति पाठक, प्रदुमन सिंह तोमर, एंदल सिंह, कसाना नारायण सिंह, राकेश शुक्ला / अमरीश गुड्डू, प्रदीप लारिया, राकेश सिंह, मीना सिंह/शिवनारायण नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया, रमेश मेंदोला, उदय प्रताप सिंह, मनीषा सिंह/जयसिंह मराबी, अर्चना चिटनीस, विक्की ध्रुव नारायण के भतीजे विश्वास सारंग, रामेश्वरम शर्मा, कृष्ण गौर, दिव्यराज सिंह, अशोक रोहाणी/अभिलाष पाण्डेय, नीना वर्मा, प्रियंका मीणा, भूपेंद्र सिंह सम्पतिया उइके, ऊषा ठाकुर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा हैं।
What's Your Reaction?