पार्क के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, 3.30 घण्टे रहेगी कबीर दर्शन यात्रा
"साहब बन्दगी" के नारों के साथ 7.30 बजे कबीर दर्शन यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु
उमरिया। "साहब बन्दगी" के नारों के साथ सुबह 7.30 बजे बांधवगढ स्थित ताला गेट से कबीर पंथियों ने बांधवगढ किले में स्थित कबीर दर्शन यात्रा प्रारंभ की। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। जिस वजह से पर्याप्त मात्रा में पार्क अधिकारी -कर्मचारी एवम राजस्व और पुलिस की मौजूदगी बनी रही। पार्क क्षेत्र में जंगली हाथियों और वन्य प्राणियों से इंसानी सुरक्षा के दृष्टिगत कबीर दर्शन यात्रा तक चलित शौचालय, पीने योग्य पानी सहित सभी जरूरी चीजों की व्यवस्थाएं की गई है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगहन पूर्णिमा पर हजारों की तादात में कबीर दर्शन यात्रा के लिए हजारों की तादात में कबीर पंथी बांधवगढ पहुंचते है। सुबह 7.30 से 11 बजे के बीच होने वाले कबीर दर्शन यात्रा के लिए प्रशासन ने सभी माकूल व्यवस्थाएं की है, अप्रिय घटना से बचने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ज्वलनशील पदार्थ अंदर ले जाने की सख्त मनाही की गई है।
What's Your Reaction?