ओशियम कंचन खुली खदान के बगल से अरहर में मिला अज्ञात 2 शव, जांच में जुटी पुलिस
उमरिया। जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुलघुली एवं ओशियम कंचन खुली खदान के बगल से अरहर के खेत में अज्ञात व्यक्तियों का दो शव मिला है, 100 डायल को सूचना दी गई, मौके पर नौरोजाबाद पुलिस पहुंचकर मामले की विवेचना कर जांच की जा रही है।
आपको बता दें आज सुबह जानकारी के अनुसार अज्ञात दो व्यक्तियों का शव अरहर के खेत में पड़ा मिला है जिसमें से एक पुरुष एवं एक महिला बताया जा रहे हैं। कंचन ओपन खदान के बगल से मौजूद कमला पाल पिता छप्पू पाल के खेत मे मिले युगल का शव फिलहाल अज्ञात है, मौके पर पुलिस पहुंच गई है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है। इस मामले में खेत पर पड़ी महिला का शव लगभग नग्न अवस्था मे है, वही पुरुष का शव भी लंबे समय की वजह से खराब हो गया है। शव की हालत देख प्रथम दृष्ट्या हफ्ते भर पहले महिला-पुरुष की मृत्यु प्रतीत हो रही है।
मृत महिला-पुरुष की हुई शिनाख्ती
सूत्रों की माने तो नोरोजबाद थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली-नवसेमर के बीच खेत मे मिली अज्ञात महिला एवम पुरुष के शव की शिनाख्ती हो गई है। बताया जाता है कि मृत पुरुष एवम महिला ग्राम लहंगी (कोहका) के है। इनमें पुरुष के रूप में शिवप्रसाद पिता मंगल बैगा उम्र 28 वर्ष एवम महिला अमरवती पति धर्मपाल बैगा उम्र 45 वर्ष है।
सूत्रों की माने तो मृत शिवप्रसाद बीते बुधवार 6 दिसंबर से लापता रहा है, जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी, इसके अलावा परिजनों ने मृत महिला अमरवती के गुमशुदगी की शिकायत बीते मंगलवार यानी कल 12 दिसंबर को नोरोजबाद थाने में की थी।
विदित हो कि घुलघुली-नवसेमर के बीच क्षत विक्षत अवस्था मे महिला पुरुष की अर्धनग्न शव मिला है, जिसके बाद से ही दोनो के शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे थे।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू भी मौके पर पहुंची थी और जिम्मेदार अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए थे। पुलिस इस पूरे मामले में क़ई संदेहियों से पूछताछ कर रही है, संभावना जताई जा रही है कि इस पूरे मामले में पुलिस जल्द मौत के कारण और परिस्थितियों का खुलासा कर सकती है।
What's Your Reaction?