डेढ़ हफ्ते बाद भी बैंक सेंधमारी में शामिल नकाबपोश नही धराया, मतदान के दिन स्टेट बैंक मानपुर में हुई थी सेंधमारी
![डेढ़ हफ्ते बाद भी बैंक सेंधमारी में शामिल नकाबपोश नही धराया, मतदान के दिन स्टेट बैंक मानपुर में हुई थी सेंधमारी](https://bmp24news.com/uploads/images/202311/image_870x_65643dccdeb44.jpg)
उमरिया। स्टेट बैंक मानपुर शाखा में मतदान के दिन अज्ञात बदमाशों ने बैंक में सेंधमारी की थी,इस सेंधमारी में नकाबपोश ने बैंक से क्या पार किया ये तो साफ नही है,पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक में सेंधमारी गम्भीर विषय है।इस मामले में बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है, फिलहाल डेढ़ हफ्ते के बाद भी बैंक में सेंधमारी के नकाबपोश आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
विदित हो कि 16-17 नवम्बर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात यानी मतदान के दिन अज्ञात नकाबपोश ने बैंक की खिड़की तोड़ स्टेट बैंक के अंदर प्रवेश किया था और काफी देर तक बेख़ौफ़ बैंक में विचरण करता रहा है, सोशल मीडिया में उस नकाबपोश की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है। जिसमे अज्ञात बदमाश घटना कारित करते समय पूरी तरह चेहरे को छिपाए हुए है, यहाँ तक की हाथ को भी दास्तानें पहनकर छिपाया हुआ है।
आपको बता दे घटना स्थल स्टेट बैंक भवन के बगल में कॉपरेटिव बैंक है, बैंक ग्राहकों के नगद निकासी के लिए एटीएम है,वही बगल से कियोस्क बैंक भी है,जो सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील कहा जा सकता है, इसके अलावा चुनावी काल के बीच भवन के पीछे अस्थायी रूप से भाजपा कार्यालय भी रहा है, ऐसे में मतदान के दिन यानी 17 नवम्बर की सुबह अज्ञात नकाबपोश द्वारा बैंक में सेंधमारी बड़ा सवाल है।
What's Your Reaction?
![like](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bmp24news.com/assets/img/reactions/wow.png)