नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नाम निर्देशन पत्र भरे गये

Oct 31, 2023 - 10:26
 0  85
नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नाम निर्देशन पत्र भरे गये

उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अभ्यर्थियों व्दारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने का 30 अक्टूबर अंतिम तारीख थी । 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे अंतिम दिन 13 अभ्यर्थियों व्दारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर कमलेश पुरी के समक्ष प्रस्तुत किये गये । नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने वालों में तिलकराज सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, राज कुमार बैगा विंन्ध्य जनता पार्टी, बिन्दे सिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस, रोशनी सिंह निर्दलीय, राजेंद्र प्रसाद बैगा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटी, छत्रपति बैगा निर्दलीय, उषा कोल आम आदमी पार्टी, सीमा सिंह निर्दलीय, देवलाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, शंभू सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी , राधेश्याम कुकेड़िया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी , अमर कोल आम आदमी पार्टी तथा रेखा कोल गोडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है ।

अंतिम दिन 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 अभ्यर्थियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र भरे गये

           भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अभ्यर्थियों व्दारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के 30 अक्टूबर अंतिम तारीख थी । 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों व्दारा 9 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर अमित सिंह के समक्ष प्रस्तुत किये गये । नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में सावित्री सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, बाला प्रसाद सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 2 नाम निर्देशन पत्र, चमरू सिंह निर्दलीय, माधुरी सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सावित्री बाई सपाक्स पार्टी, राजभान सिंह बडकरेे पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, कांती देवी निर्दलीय, जगदीश सिंह विंन्ध्य जनता पार्टी शामिल है ।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी

          भारत निर्वाचन आयोग व्दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । जारी कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 2 नवंबर 2023 तक वापस लिए जा सकेगे । मतदान 17 नवंबर 2023 को होगा एवं मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी । 5 दिसंबर को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow