मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 41जोड़ो का विवाह हुआ सपन्न

Jan 19, 2023 - 11:32
 0  27
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 41जोड़ो का विवाह हुआ सपन्न

उमरिया/ नौरोज़ाबाद ।   जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत हायर सेकेंडरी विद्यालय प्रांगण मे 41 वर बधुओ के जोड़ो का विवाह सपन्न हुआ.  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम की शुरुआत जनपद पंचायत करकेली प्रांगण से बारात गाजे बाजे के साथ निकालकर की गई. बारात मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह तथा पूर्व मंत्री तथा पूर्व सांसद ज्ञान से हुए शामिल. बारात की आगवानी हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण मे कलेक्टर और उमरिया जिला प्रशासन  के द्वारा की गई. बारात आगवानी के पश्चात  विवाह मंडफ मे उपस्थित आचार्यों के द्वारा 41 वर बधुओ के जोड़ो का विवाह वैदिक  मंत्र उपचार  एवं विधि विधान से कराया गया. तथा वर बधुओ के विवाह के पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथियों के द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया. मंचीय कार्यक्रम मे मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण से के द्वारा अपने उद्बोधन में मे कहा गया की ज़ब से मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से गरीबो के हित मे काम कर रही है जिसका एक उदाहरण मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना है जिसके तहत गरीब कन्याओं  का विवाह कराया जाता है.  आज मुख्य मंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 41 जोड़ो का विवाह का हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण साक्षी बना.

          उक्त कार्यक्रम मे पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह, बेला अर्जुन सिंह, मीना कैलाश सिंह, भा ज पा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिंह,  उपाध्यक्ष पूनम साहू, संग्राम सिंह, योगेश द्विवेदी, राजेश पवार, उमरिया कलेक्टर के डी तिरपाठी. एस डी एम सिद्धार्थ पटेल जनपद सीईओ केके रैकवार सहित जनप्रतिनिधियों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow