उप महिनिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण

Nov 19, 2024 - 23:01
 0  81
उप महिनिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा किया गया वार्षिक निरीक्षण

उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में परेड निरीक्षक, बलवा परेड रिहर्सल उपरांत पुलिस लाईन का निरीक्षण कर पुलिस सम्मेलन को किया गया संबोधित।

पुलिस थानों का निरीक्षण कर, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ-सफाई, रिकार्ड संधारण आदि व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा। 

उमरिया।  दिनांक 19.11.2024 को निर्धारित वार्षिक निरीक्षण रोस्टर अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल सुश्री सविता सोहाने द्वारा पुलिस लाइन उमरिया में आयोजित जनरल परेड में सलामी पश्चात पुलिस में अनुशासन को बनाये रखने हेतु परेड का महत्व समझाते हुये परेड का निरीक्षण करते हुये बैंड दल का निरीक्षण किया गया उसके पश्चात वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुये वाहन के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया गया साथ ही परेड एवं वाहन शाखा के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

          जनरल परेड के पश्चात श्रीमान द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित बलवा परेड रिहर्सल का निरीक्षण करते हुये बलवा परेड रिहर्सल का महत्व, रिहर्सल के दौरान सीखी जाने बाली बारीकियों एवं कानून व्यवस्था स्थिति निर्मित होने पर प्रक्रिया को अमल में लाने के दौरान बरती जाने वाली साबधानियों के संबंध में बारीकी से बतलाया गया । इसके पश्चात श्रीमान के द्वारा पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुये अंत में आयोजित पुलिस सम्मेलन का संबोधित करते हुये मुस्तैदी के साथ बेहतर पुलिसिंग को कायम रखने एवं अनुशासन के साथ डियूटी करने की बात कहते हुये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया ।

           इस अवसर पर पुलिस उप महिनिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल, पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु. अधिकारी पुलिस उमरिया / पाली, समस्त थाना / चौकी प्रभारी, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहे ।

          पुलिस लाईन में निरीक्षण के पश्चात श्रीमान के द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण करते हुये संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुये रंग-रौगन, साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया, थाना में संधारित रिकार्ड की स्थिति को चैक किया गया ।

          श्रीमान के द्वारा आधुनिक पुलिसिंग हेतु जारी नवीन नवाचार सभी को सीखने एवं लागू करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । फरियादी से सही व्यवहार, शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही, रात में बंदी की उपस्थिति में विशेष सतर्कता जैसे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके पश्चात श्रीमान द्वारा थाना अजाक, अनु. अधि. पुलिस उमरिया कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, कार्यालय सायबर सेल का निरीक्षण कर कार्यशैली का जायजा लेते हुये उपस्थित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके पश्चात श्रीमान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक उमरिया में संचालित सभी शाखाओं को निरीक्षण करते हुये कृत कार्य, लंबित कार्य, निराकरण हेतु की जा रही कार्यवाही इत्यादी की जानकारी लेते हुये बेहतर कार्य हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर रहे अधिकारी / कर्मचारियों को इनाम से पुरूष्कृत किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow